उत्तर प्रदेश कन्नौज , तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण 

 

उत्तर प्रदेश कन्नौज , तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने राजकीय मेडिकल कालेज, तिर्वा स्थित पी०एस०ए प्लांट (आक्सीजन प्लांट) का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होनें संस्थान में स्थापित एक एल०एम०ओ० प्लांट का भी निरीक्षण किया, जिसको शीघ्राति-शीघ्र संचालित कराने के निर्देश दिये। इसके संचालन पर मेडिकल कालेज वीस कैलोरी अर्थात वीस हजार एलपीएम ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी, जो महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। इस दौरान आक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कालेज, तिर्वा में दो पी०एस०ए प्लांट (आक्सीजन प्लांट) है। एक हजार एल०पी०एम० (लीटर प्रति मिनट) व दूसरा 960 एल०पी०एम० का हैं, जो कि दोनो क्रियाशील हैं। उन्होनें कहा कि मॉकड्रिल एक प्रकार का अभ्यास हैं।मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता, संचालन, रखरखाव और आपातकालीन स्थितियों की जांच की जाती है। मॉकड्रिल का उद्देश्य ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता और आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रियों में सुधार करना है, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति में व्यवधान न हो और मरीजों को आवश्यक ऑक्सीजन मिल सके। मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, प्रो० डॉ० सी०पी० पाल, प्रधानाचार्य, मॉक ड्रिल इंचार्ज डॉ दिलीप सिंह, डॉ० बृजेश, डॉ० आतीफ, उपस्थित रहें।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें