
उत्तर प्रदेश छिबरामऊ , रॉन्ग साइड में आ रहा मोटरसाइकिल चालक युवक हुआ जख्मी चिकित्साल्य में टीएसआई अरशद अली ने भर्ती कराया।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तालग्राम तिराहा तरह की तरफ से रॉन्ग साइड में आ रहा मोटरसाइकिल सवार युवक एक कर की खिड़की अचानक खुलने से युवक टकराकर गिर गया जिसके पैर में काफी चोट आ गई छिबरामऊ बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे टीएसआई अरशद अली छिबरामऊ कस्बे की यातायात व्यवस्था में लगे थे तभी अचानक तालग्राम तिराहा के पास से रॉन्ग साईड में मोटरसाइकिल सवार सुधांशु यादव पुत्र कश्मीर यादव उम्र 19 वर्ष अचानक कार की खिड़की खुलने के कारण से जिसमें उसने पैर में काफी चोट आ गई। टीएसआई अरशद अली ने मानवता का परिचय देते हुए बिना समय नष्ट किया घायल के परिजनों को सूचना भी देते हुए घायल को ई-रिक्शा में बिठाकर सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जिसका चिकित्सकों दोबारा तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। देखते ही अस्पताल में काफी लोग इकट्ठे हो गए वहां पर मौजूद सभी लोग से टीएसआई अरशद अली ने सभी लोगो से अनुरोध किया कि कभी भी रॉन्ग साइड में ना चले तेज गति में वाहन ना चलाएं हमेशा हेलमेट लगा कर चले वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें आपका जीवन अनमोल है।