
उत्तर प्रदेश छिबरामऊ , डंपर की टक्कर से डीसीएम चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे उत्तर प्रदेश छिबरामऊ
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के उधनपुर गांव के पास विद्या प्रकाश महाविद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने सीमेंट लदे डीसीएम में टक्कर मार दी। डीएम चालक लखनऊ से फर्रुखाबाद सीमेंट लेकर जा रहा था। डंपर चालक एक्सीडेंट होने के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक सूरज व हेल्पर को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहां से नाजुक हालत होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।
यह हादसा करीब सुबह 3:00 बजे का है।तेज रफ्तार डंपर ने डीसीएम में टक्कर मार दी। डीसीएम चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।