
7उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने
के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कुण्डा द्वारा थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत किया गया पैदल गश्त
पैदल गश्त के दौरान अवांछनीय तत्वों पर सतर्क नजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की कराई गई चेकिंग
पैदल गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.05.2025 को *क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता द्वारा आगामी बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । सीओ कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता द्वारा थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित मय पुलिस बल के साथ थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत के मुख्य बाजार, मस्जिदों, इमामबाड़ों, संवेदनशील स्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों के आसपास पैदल गश्त की गई । नागरिकों से संवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील की गई ।