उत्तर प्रदेश आगरा , आज होगा खेरागढ़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

उत्तर प्रदेश आगरा , आज होगा खेरागढ़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

श्रद्धांजलि के बाद पांच वरिष्ठ पत्रकार होंगे सम्मानित:विष्णु सिकरवार

विष्णु सिकरवार 

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में, आगरा जिले के खेरागढ़ स्थित अग्रवाल भवन में आज 27 मई 2025 मंगलवार को सायं छः बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित अनेक प्रसिद्ध कवि अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे। वही संगठन के द्वारा पांच वरिष्ठ पत्रकार पूर्व सम्पादक डॉ सुरेंद्र सिंह,वरिष्ठ पत्रकार पूर्व सम्पादक राजीव कुलश्रेष्ठ,वरिष्ठ पत्रकार पूर्व सम्पादक गजेंद्र सिंह यादव,वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार सम्पादक एसपी सिंह,पूर्व उपसंपादक मानिक चंद शर्मा आदि को स्व बालेश्वर लाल स्मृति से सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन का जिम्मा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई आगरा ने उठाया है।

यह जानकारी आयोजक विष्णु सिकरवार जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने दी।

इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के योगदान को याद करेगा और साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमी और पत्रकार बन्धुओं को सादर आमंत्रित किया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें