
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने किया 29वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रवि पांडेय ने किया 26वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान
जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात आकाशदीप ने किया पहली बार रक्तदान
एल आई यू इंस्पेक्टर अतुल्य पांडेय की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज को रक्तदान संस्थान ने दिया दो यूनिट रक्त
आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ में 29वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ कार्यालय में तैनात रवि शंकर पांडेय द्वारा 26वीं बार रक्तदान किया गया एवं साथ ही साथ जिलाधिकारी प्रतापगढ़ कार्यालय में तैनात आरक्षी आकाशदीप द्वारा रक्तदान संस्थान की प्रेरणा से पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस प्रकार कुल तीन लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही संस्थान उत्तरोत्तर प्रगति रहा है। आज रक्तदान संस्थान की टीम लगभग 24 राज्यों में फैली हुई है। रक्तदान संस्थान द्वारा विगत 5 वर्षों में अब तक पूरे देश में लगभग 135000 से अधिक मरीजों को रक्त मुहैया करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज मैं स्वयं 29वीं बार रक्तदान कर रहा हूं। रक्तदान करके किसी मरीज को जीवन दान देना दुनिया के सबसे सराहनीय कार्य है। उन्होंने रक्तदान के दौरान देश के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक युवा को कम से कम वर्ष भर में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
इसी क्रम में एल आई यू इंस्पेक्टर अतुल्य पांडेय की सूचना पर एल आई यू कौशांबी में तैनात मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार की भाभी जो डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज शोभा देवी निवासी मिश्रौली अमेठी जो सीवियर एनीमिक है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में दो यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड बैंक बलीपुर प्रतापगढ़ से रक्तदान संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर आकाश कुमार, मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार,राजेंद्र यादव, अमित सिंह, अंतिमा विश्वकर्मा, मनु राधा समेत कई लोग मौजूद रहे।