
आगरा उत्तर प्रदेश, सादर आमंत्रण – काव्य की सुरभित वेला में, श्रद्धांजलि स्वरूप सृजन का आयोजन
आइए, इस साहित्यिक यात्रा में सहभागी बनकर, स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के योगदानों को स्मरण करें और कवियों के रससिक्त शब्दों से भावविभोर हों-आयोजक विष्णु सिकरवार
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक, श्रद्धेय स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि के पुण्य अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक विष्णु सिकरवार ने बताया कि 27 मई 2025 समय: सायं 6:00 बजे से अग्रवाल भवन, खेरागढ़ में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम साहित्य, समाज और स्मृति का संगम होगा। आप सभी सम्मानित जनों की उपस्थिति से यह आयोजन गौरव प्राप्त करेगा। आप सादर आमंत्रित हैं। आइए, इस साहित्यिक यात्रा में सहभागी बनकर, स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के योगदानों को स्मरण करें और कवियों के रससिक्त शब्दों से भावविभोर हों। समस्त लोगों से विशेष अनुरोध है कि कार्यक्रम में पधार कर शोभा बढ़ाये हम आपके आभारी रहेंगे।