
*प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, तीन अलग-अलग मरीजों को रक्तदान संस्थान ने दिया रक्त*
*सीएनसीयू वार्ड में तैनात दीपशिखा की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया रक्त*
*रक्तदाता मनीष की सूचना पर लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को दिया गया ब्लड*
*पत्रकार बबलू राय की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज को प्रदान करवाया रक्त*
आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ शाखा द्वारा पत्रकार बबलू राय की सूचना पर डॉ.सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज अवनीश शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी मांधाता प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है, उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार जताया।
इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के एसएनसीयू वार्ड में तैनात महिला कर्मी दीपशिखा शुक्ला की सूचना पर जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती गर्भवती महिला सारिका उम्र 34 वर्ष निवासी बेनीपुर कोहडौर प्रतापगढ़ जिनकी डिलीवरी होनी है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार जताया।
इसी क्रम में संस्थान के रक्तदाता एवं यशोदा नंदन हरिवंश महाविद्यालय तारनपुर सडवा चंडिका प्रतापगढ़ के छात्र मनीष शुक्ला की सूचना पर लाइफ केयर हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज शिवानी शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी कटका मानापुर किशुनगंज सडवा चंडिका प्रतापगढ़ जिनकी डिलीवरी होनी है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार जताया।
आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पाण्डेय, अमित सिंह, आकाश कुमार, राजेंद्र यादव, मनीष शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।