
आगरा कागारौल कस्बा ,श्री कुंजीलाल गुल्कंदी देवी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह
विष्णु सिकरवा
कागारौल कस्बा स्थित श्री कुंजीलाल गुल्कंदी देवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र लकी बिंदल ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 97.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, वहीं शिखा ने दसवीं में 96.80% अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया।
समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति व शिक्षकों ने छात्रों की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के संस्थापक बी. डी. अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये मेधावी विद्यार्थी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और विद्यालय को उन पर गर्व है।