वृद्धाश्रम महुली में निवासरत दादा जयराम का 105 वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाएगा एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम।।

*।।वृद्धाश्रम महुली में निवासरत दादा जयराम का 105 वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाएगा एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम।।

वृद्धाश्रम महुली में निवासरत सबसे बुजुर्ग बाबा जयराम का 22 मई को 105 वर्ष पूरे होने पर एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम परिवार द्वारा भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आज वृद्धाश्रम में तैयारी बैठक में बोलते हुए क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि बाबा जयराम 22 मई को 105 वर्ष पूर्ण करेंगे। बाबा का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जाएगा। क्लब हर वर्ष बाबा जयराम का जन्मदिन मनाता आ रहा है। 100वां जन्मदिन भी भव्य तरीके से मनाया गया था। उसी प्रकार 105 वां जन्मदिन की भव्यता के साथ सभी वृद्धजन एवं अधिकारीगण आदि मनाएंगे।

वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कहा कि बाबा जयराम हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है उनका 105 वां जन्मदिन मना कर हम सब आशीर्वाद लेंगे। समाजसेवी रोशनलाल द्वारा हर वर्ष बाबा का जन्मदिन मनाया जाता है। जिससे सभी वृद्धजन उत्साहित हैं। इस अवसर पर शिव बाबू ,जय राम, आदर्श कुमार, अंबिका प्रसाद,आशिक अली, विवेक कुमार, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, पंकज, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, सुनील आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें