नैमिष, सीतापुर, ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को सत्य नारायण धाम मे सुन्दरकाण्ड और भंडारे का आयोजन किया गया,  हनुमान जी को भोग लगा कर हुआ प्रसाद वितरण   आनंद तिवारी 

नैमिष, सीतापुर, ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को सत्य नारायण धाम मे सुन्दरकाण्ड और भंडारे का आयोजन किया गया, 

हनुमान जी को भोग लगा कर हुआ प्रसाद वितरण 

 आनंद तिवारी 

ज्येष्ठ मास बहुत पावन पुनीत मास मना जाता है, हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का विशेष अवसर भी माना जाता है,ऐसे मे श्रद्धांलु ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को हनुमान जी महाराज के मंदिरो मे जाकर पूजा करते है, चोला चढ़ाते है, भोग व प्रशादी अर्पण करते है, साथ ही सामर्थ और श्रद्धा के अनुसार अपनी कमाई का कुछ अंस निकालकर हनुमान महाराज के नाम से मंगलवार व शनिवार को जगह जगह पर भंडारे करते है, तीर्थ नगरी नैमिष मे भी कई जगह भंडारे का आयोजन हुआ, भव्य भंडारा नैमिष तीर्थ के सत्य नारायण धाम मे सुन्दर कांड पाठ करने के बाद संस्थापाक प. देवी प्रसाद तिवारी व बबलू तिवारी, व पप्पू तिवारी के द्वारा हनुमान जी का भंडारा कराया गया, जिसमे हलवा , पूड़ी सब्जी प्रसादी को आने जाने वाले राहगीरो को वितरित किया गया, यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 4 बजे तक अनवरत चलता रहा, प्रसादी वितरण मे दुर्गा प्रसाद तिवारी, मानी राम तिवारी, सौरभ तिवारी, शाश्वत तिवारी, रौनक तिवारी, सूरज अवस्थी, आनंद तिवारी, राघव तिवारी, माधव तिवारी, गौरव तिवारी, आदि लोगो के द्वारा वितरण कार्य सम्पन्न हुआ, हनुमान जी के भजनो का सभी भक्त आनंद लेते हुए प्रेम से प्रसादी पाते रहे,ज्येष्ठ मास के द्वतीय मंगलवार को दसो साल से इनके द्वारा भंडारा किया जाता है , नैमिष मे हनुमान जी के दर्शन के लिए चारो तरफ भीड़ उमड़ी रही, साथ, हनुमानगढ़ी व अन्य मंदिरो मे भक्तो का ताता लगा रहा,

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें