महमूदाबाद सीतापुर,  सेठ रामगुलाम पटेल इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा में परेड कर बढ़ाई शोभा* *देशभक्ति से सराबोर महमूदाबाद की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में युवाओं की जोशभरी सहभागिता* अनुज कुमार जैन

*महमूदाबाद सीतापुर,  सेठ रामगुलाम पटेल इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा में परेड कर बढ़ाई शोभा*

*देशभक्ति से सराबोर महमूदाबाद की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में युवाओं की जोशभरी सहभागिता*

अनुज कुमार जैन

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित होकर सोमवार को महमूदाबाद नगर में आयोजित ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। बैंड के साथ परेड करते हुए इन कैडेट्स ने “भारत माता की जय” के गगनभेदी जयघोष से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

माननीय विधायक श्रीमती आशा मौर्या के सानिध्य में रामकुंड चौराहे से प्रारंभ होकर माता संकटा देवी मंदिर तक निकाली गई इस यात्रा में जब एनसीसी कैडेट्स ने कदमताल करते हुए नगरवासियों को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया, तो महमूदाबाद की धरती और आकाश एक साथ गूंज उठे।

सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा ने इस अवसर पर कहा,

> “आज हमारे कैडेट्स जिस तिरंगे को लेकर निकले हैं, वह केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है। यह हमारे वीर शहीदों की कुर्बानियों की जीवित गाथा है।”

ग्रुप के डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,

> “जब युवा हाथों में तिरंगा लहराता है, तो वह पूरा देश चलता है। यह यात्रा उन सभी युवाओं को प्रेरणा देगी जो भारत के लिए कुछ करने की चाह रखते हैं। यही असली देशभक्ति है — छोटे कदमों से बड़ा संदेश देना।”

उन्होंने अपने संदेश में युवाओं से अपील करते हुए कहा:

> “आज आप एनसीसी कैडेट हैं, कल आप देश के नेता, वैज्ञानिक, शिक्षक या सैनिक बनेंगे, लेकिन सबसे पहले आप देशभक्त हैं। इस ज्वाला को कभी बुझने न दें — यही ऊर्जा भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”

इस तिरंगा यात्रा में कॉलेज के एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर श्री दुर्गेश यादव, सभी वर्गों के प्रभारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यह सहभागिता न केवल संस्था के गौरव को बढ़ाने वाली थी, बल्कि महमूदाबाद की राष्ट्रीय चेतना को भी एक नई दिशा देने वाली सिद्ध हुई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें