
आगरा, पत्रकार को सांत्वना दिलाने पहुंचे पूर्व मंत्री और सांसद भाई
विष्णु सिकरवार
आगरा। पूर्व मंत्री एवं विधायक चौधरी उदयभान सिंह एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के भाई प्रमोद चाहर ने वरिष्ठ पत्रकार कमल बिहारी मुखिया के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिलाई और ढांढस बंधाया।
पत्रकार की माता का 92 वर्ष की आयु में 12 मई दिन सोमवार को निधन हो गया था। रविवार को पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह एवं सांसद के भाई प्रमोद चाहर तथा कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि यशपाल सिंह राणा ने पत्रकार के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिलाई।
इस मौंके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश चलनी वाले, भाजपा नेता अशोक लवानिया, रालोद नेता कप्तान सिंह चाहर, किसान नेता दिलीप सिंह, अशोक चाहर, डॉक्टर गंभीर सिंह चाहर, सूबेदार प्रेम सिंह चाहर, कुंज बिहारी चाहर, प्रवीन रावत, कन्हैया लाल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।