
सकरन/सीतापुर रोजगार सेवक पर 19 लाख रूपये गमन करने का आरोप ना खाता ना बही,रोजगार सेवक जो करें वह सब सही
सकरन/सीतापुर की विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द में रोजगार सेवक ने कर दिया खेला,जी हां सेमरा खुर्द के प्रधान जगरानी ने रोजगार सेवक रेखा वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान के बिना हस्ताक्षर व बगैर मोहर के फर्जी तरीके से 19 लाख रुपए गमन करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि जब हमारे द्वारा हस्ताक्षर मोहर नहीं किया गया तो कार्य का स्टीमेट कैसे बन गया उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से पैसे निकाले जाने के संबंध में 15/5/2025 को खंड विकास अधिकारी सकरन से शिकायत की गई थी लेकिन इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया इसलिए 19/5/2025 को पुनः अवगत करा रहा हूं कि अगर रोजगार सेवक पर कार्यवाही नहीं हुई तो हमारी ग्राम पंचायत धरने पर बैठेगी उन्होंने यह भी बताया कि कार्ययोजना का रजिस्ट्रेशन प्रधान के बगैर हस्ताक्षर व मोहर के पास हो गया सेमरा खुर्द की प्रधान जगरानी ने कहा हम बिना पढ़े लिखे है जिसका रोजगार सेवक ने पूरा फायदा उठाते हुए सारे फर्जी काम कर रही हैं जिसको रोकने के लिए रोजगार सेवक पर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई इस लिए 26/5/2025 को हमारी ग्राम पंचायत धरने पर बैठेगी जिसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी सकरन की होगी