शिक्षा की अलख जगा रहा है यूनिटी फाउंडेशन बच्चों को वितरण की शिक्षण सामग्री

हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे 

 

कन्नौज।जब समाज का एक वर्ग अपने निजी हितों से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की बुनियाद रखने में जुट जाए, तो परिवर्तन अवश्यंभावी होता है। यूनिटी फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘हमारी पाठशाला’ कार्यक्रम इसी परिवर्तन की एक जीवंत मिसाल बनता जा रहा है। कन्नौज जिले के गांव यासीनपुर में संस्था की सक्रिय स्वयंसेविका वंदना जाटव के मार्गदर्शन में आज लगभग 40 बच्चे नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।जिनके चेहरों पर अब भविष्य की एक चमक साफ़ देखी जा सकती है। आज के विशेष सत्र में फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिनव विनय कुशवाहा ने बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, और लेखन सामग्री वितरित कर सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि उम्मीदें भी बांटीं। उनका यह प्रयास बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित करने वाला कदम है, जो ग्रामीण परिवेश में शिक्षा को मजबूती देगा। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक सचिव शिवांग श्रीवास्तव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा दी। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों, और शिक्षा के अधिकार जैसे विषयों पर सरल भाषा में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से मिलकर बच्चों की पढ़ाई के महत्व पर गहन विमर्श किया, जिससे समुदाय में एक सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का संचार हो। यूनिटी फाउंडेशन का यह प्रयास सिर्फ पाठशाला नहीं, एक आंदोलन है। एक ऐसा संकल्प जो ग्रामीण भारत में शिक्षा की लौ जलाए रखने के लिए निरंतर अग्रसर है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें