सीतापुर की होनहार बेटी उमैमा बानो ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की हाई स्कूल परीक्षा में 96.4% अंक प्राप्त कर टॉप-10 में बनाई जगह*

*सीतापुर की होनहार बेटी उमैमा बानो ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की हाई स्कूल परीक्षा में 96.4% अंक प्राप्त कर टॉप-10 में बनाई जगह*

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद -पहला, सीतापुर — सीतापुर जिले के विकास खंड पहला अंतर्गत ग्राम सदरावां निवासी उमैमा बानो ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली की हाई स्कूल परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम गौरव से ऊँचा कर दिया है।

उमैमा बानो, जो कमाल अहमद की पुत्री हैं, ने विषयवार शानदार प्रदर्शन करते हुए हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 98, गणित में 99, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान में 95, इस्लामीयत में 97, एवं एलीमेंट्री उर्दू में 96 अंक प्राप्त किए हैं। यह प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि उनकी मेहनत और लगन को भी दर्शाता है।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, उमैमा के पिता कमाल अहमद पेशे से शिक्षक हैं और वर्तमान में हाजी मो. शाद पब्लिक इंटर कॉलेज, खिंझना (बाराबंकी) में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उमैमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 8 तक महमूदाबाद स्थित न्यू विजन पब्लिक इंटर कॉलेज से प्राप्त की थी। इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस परीक्षा में ऑल ओवर 45वीं रैंक प्राप्त कर दाखिला लिया।

उमैमा की इस उपलब्धि पर पूरे गांव सदरावां में हर्षोल्लास का माहौल है। सहपाठियों, गुरुजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने बधाइयों की बौछार की है। परिवार का कहना है कि परीक्षाफल घोषित होते ही जैसे ही अंक ज्ञात हुए, घर में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह सफलता न केवल उमैमा की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उमैमा ने यह साबित कर दिया कि लगन और परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें