
महमूदाबाद, सीतापुर-स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम: सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई, महमूदाबाद में हुआ आयोजन
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर — भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई, महमूदाबाद में प्रवेश वर्ष 2023 के फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा एवं फैशन टेक्नोलॉजी ट्रेड के शेष बचे 35 प्रशिक्षार्थियों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीपार्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन से अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के शोध अधिकारी श्री कृष्ण कुमार रहे। साथ ही सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा, एवं डायरेक्टर इंजीनियर क्षितिज चंद्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार ने कहा, “आज का यह आयोजन डिजिटल युग की ओर बढ़ते कदमों को मजबूती प्रदान करता है। टैबलेट व स्मार्टफोन युवाओं को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त बनाएंगे, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएंगे।”
चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार है और तकनीक ने इसे अधिक प्रभावशाली बना दिया है। यह वितरण कार्यक्रम युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ठोस पहल है।”
इंजीनियर क्षितिज चंद्रा ने बताया कि टैबलेट के माध्यम से छात्र गुणवत्तापूर्ण डिजिटल सामग्री, ऑनलाइन शिक्षक, व डिजिटल पुस्तकालय जैसी सुविधाओं से लाभान्वित होंगे, जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी शुभम कुमार, फिटर ट्रेड प्रभारी सुनील कुमार व शालू, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रभारी पंकज श्रीवास्तव, कोपा ट्रेड प्रभारी सरोज शर्मा व सोनम यादव, फैशन टेक्नोलॉजी ट्रेड प्रभारी शुभी सिंह, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अनुदेशक, प्रशिक्षार्थी एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल तकनीकी सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि बदलते भारत की डिजिटल सोच को भी दर्शाता है।