*सीतापुर, उत्तर प्रदेश –

सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में असफल छात्र ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम*

सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद 15 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के धमौड़ा गांव की है, जहाँ छात्र प्रशांत पाठक ने गांव के बाहर यूकेलिप्टस के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

 

प्रशांत पाठक, जो महमूदाबाद के सीता इंटर कॉलेज की शाखा आशुतोष ब्रज मोहन लाल मेमोरियल कॉलेज का छात्र था, बुधवार को अपना रिजल्ट देखने के बाद घर से बाहर चला गया था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद प्रशांत का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला।

 

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशांत एक होनहार छात्र था, लेकिन परीक्षा में असफलता ने उसके आत्मबल को तोड़ दिया।

 

भगवान से प्रार्थना है कि वह प्रशांत की आत्मा को शांति प्रदान करें और उसके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।

 

*मानसिक स्वास्थ्य की जरूरत:*

यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि परीक्षा में असफलता जीवन का अंत नहीं है। बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना, संवाद बनाए रखना और तनाव के समय उन्हें समझाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें