
*बरसठी ,सलखापुर हाल्ट स्टेशन पर शीघ्र बनेगा रेलवे क्रॉसिंग- जज सिंह अन्ना के रेल आंन्दोलनकारियों में खुशी की दौडी लहर*
बरसठी/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
उत्तर रेलवे की बरसठी हाल्ट रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही रेलवे क्रॉसिंग बनने की सूचना प्राप्त होते ही जज सिंह अन्ना के रेल आंदोलनकारी में खुशी की लहर दौड़ी । अन्ना ने रेल आंदोलनकारियों को बताया की बरसठी, सलखापुर हाल्ट स्टेशन पर अब क्रॉसिंग निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा हैं इसके बाद दोहरीकरण कार्य होने पर टिकट बुकिंग घर, स्टेशन मास्टर आवास, यात्री सेट, शौचालय पार्क बाउंड्री मनाया जाएगा । इस तरह अन्ना ने अपने सभी रेल आंदोलनकारियों बरसठी के सभी पत्रकारों और शासन प्रशासन के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया जिन्होंने जरौना, बरसठी, भन्नौर कटवार और बारीगांव नेवादा,मडियाहू के रेल आंदोलन ने पूरे पूर्वांचल सहित उत्तर रेलवे की कायाकल्प किया । ऐसे रेल आंदोलनकारी को जज सिंह अन्ना ने हजारों बार धन्यवाद, दिया और आशा व्यक्त की शीघ्र ही बरसठी को स्टेशन का दर्जा प्राप्त हो जाएगा । अन्ना ने कहा कि इसका श्रेय किसी सांसद विधायक को नहीं जाता है बल्कि इसका श्रेय आंदोलनकारियों, बरसठी के पत्रकारों और आम जनता और अधिकारियों को जाता है जिन्होंने अपनी त्याग तपस्या से रेल आंन्दोलन करके पूरे उत्तर रेलवे का कायाकल्प कराया । बरसठी हाल्ट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने 20 वर्षों से खराब हैंड पाइप की रिबोर करने की मांग किया इस हाल्ट स्टेशन पर रेल यात्री प्यास से तड़प रहे हैं और रेल मंत्रालय से पानी हैंडपंप लगवाने की मांग की ।