सीकरी यार्ड में ट्रेन से आवारा सांड टकराया,रेल लाइन का सिग्नल टूटा 

सीकरी यार्ड में ट्रेन से आवारा सांड टकराया,रेल लाइन का सिग्नल टूटा

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। बुधवार को रेल गाड़ी 09196 महू बड़ोदरा FTS Stn से मैन लाइन से थ्रू पास हो रही थी तभी ट्रेन के इंजिन से आवारा सांड टकराकर अप स्टार्टर सिंगनल S-16 से टकराया जिससे उक्त सिंगनल टूट गया है, जिससे काफी देर रेल लाइन पर ट्रेन खड़ी रही।

सूचना के बाद मौके पर रेलवे पुलिस ए एस आई बीके चाहर मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की जेसीबी से आवारा सांड को हटवा कर रेल लाइन को सुचारू कराया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें