
गांमरी में निर्माणधीन पानी की टंकी में घटिया सामग्री का आरोप
विष्णु सिकरवार
आगरा। विकास खंड अकोला के गांव गांमरी में गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीण सुरेश चौधरी ने बताया कि गांव में पानी की नई टंकी बनाई जा रही है। करीब एक हफ्ते पहले निर्माणाधीन टंकी की पूरी सीढ़ियां गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय सीढ़ियां गिरीं उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। टंकी के पास घर भी बने हुए हैं और आम रास्ता भी है। टंकी में मानकों के हिसाब से कार्य नहीं हो रहा है। इसकी शिकायत व जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी से करेगें। समाजसेवी गीतम सिंह भगौर ने बताया कि सरकार के द्वारा गंगाजल प्रोजेक्ट का अच्छा कार्य चल रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोग अपना कार्य ठीक से नहीं कर रहे हैं। खराब गुणवत्ता के कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। इसलिए इसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।
ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि सात दिन पहले निर्माणधीन टंकी की सीढ़ियां गिर गईं। इससे पता चलता है कि इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। ब्लॉक पर उन्होंने मौखिक शिकायत की है,आगे उच्च अधिकारियों से भी मामले की शिकायत करेंगे।
ग्रामीण विजय सिंह का कहना है कि अभी निर्माण कार्य चल रहा है,निर्माण के दौरान ही जब सीढ़ियां गिर रही हैैं,तो आगे भी टंकी के गिरने का डर हमेशा बना रहेगा। इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे।ग्रामीण गीतम सिंह भगौर,उदय सिंह,दीवान सिंह,चौधरी चंद्रभान सिंह, देशराज सिंह,रामवीर दिवाकर,शैतान सिंह आदि ग्रामीणों ने भी हादसे की आशंका व्यक्त की है। और इसके निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।