
राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ के पब्लिक हेल्थ आउटरीच कैम्प कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक जलालाबाद के ग्राम- फ़रिकापुर में पब्लिक हैल्थ आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे
राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ के पब्लिक हेल्थ आउटरीच कैम्प कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक जलालाबाद के ग्राम- फ़रिकापुर में पब्लिक हैल्थ आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कन्नौज डॉ सर्वेश कुमार, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन मेंकिया गया जिसका उद्घाटन में दीप प्रज्वलित ग्राम प्रधान अमीनउर्रहमान जी द्वारा किया गया। जिसमे आयुर्वेद के डॉ दीपक यादव, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट कुश यादव एवं, यूनानी के डाक्टर नीलम वर्मा फार्मासिस्ट कमरुद्दीन खान होम्योपैथ के डॉक्टर कोमल राठौर, श्री आलोक कुमार फार्मासिस्ट योग प्रशिक्षक शिव प्रताप, के द्वारा कुल 339 रोगियों का उपचार किया गया। आज के इस कैम्प में मरीज, आयुर्वेद विधा से -79 मरीज, यूनानी में मरीज 93,होमियोपैथ विधा से – 115,योग में 52मरीज इस प्रकार कुल 339 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर आज के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री नागेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री रिजवान जी तथा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी विभाग के नियोजित कर्मचारी उपस्थित रहे।