पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आदेश रोजाना 10 से 2 बजे तक थानों में बैठेंगे थानाध्यक्ष।

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज। एसपी विनोद कुमार ने कहा है कि सभी थाना प्रभारी 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक थाने में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराएं। यदि फरियादी ने शिकायत की कि वह थाने गए थे और वहां थानाध्यक्ष नहीं मिले तो कार्रवाई की जाएगी। यदि थाना प्रभारी अवकाश पर है या कोर्ट गए हैं तो सेकंड अफसर मौजूद रहेगा। यह बात उन्होंने कल शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में कही। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम करें। गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस व महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए। एसपी ने थानेदारों को अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग करने के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार, सीओ तिर्वा प्रियंका बाजपेई, सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें