
ब्लॉक मुख्यालय के बाहर बना वाटर कूलर शोपीस – जिम्मेदार खामोश
ब्लॉक मुख्यालय जलालाबाद के बाहर आमजन के लिए लगाए गए वाटर कूलर की हालत बेहद खराब हो गई है। लाखों रुपये की लागत से लगाए गए इस कूलर से न तो ठंडा पानी मिल रहा है और न ही इसकी समय-समय पर सफाई और देखरेख की जा रही है। वाटर कूलर महज कुछ दिनों में ही जर्जर हालत में हो गया है
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब यह कूलर सिर्फ दिखावे के लिए खड़ा है।तकनीकी खराबी होने के बावजूद संबंधित विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।ग्रामीणों और कार्यालय आने-जाने वाले लोगों ने मांग की है कि या तो कूलर को जल्द दुरुस्त किया जाए या फिर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
“जनता के पैसों से लगाए गए संसाधन अगर शोपीस बनकर रह जाएं, तो यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा है,” –