
महमूदाबाद नगर में अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्यवाही, जाम की समस्या से मिलेगी निजात
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर –
नगर क्षेत्र में दुकानों के आगे एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फैले अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने स्पष्ट किया है कि नगर में व्याप्त अतिक्रमण को बहुत जल्द हटाया जाएगा, जिससे आमजन को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद के बाद अतिक्रमण हटाने की योजना थी, लेकिन प्रशासनिक व्यस्तताओं के चलते इसमें थोड़ी देरी हुई। उन्होंने कहा, “अब कोई और देरी नहीं होगी। नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।”
नगर में कई स्थानों पर फुटपाथ और सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा सामान फैलाने से पैदल राहगीरों को कठिनाई होती है, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात बन चुकी है। नागरिकों की लगातार शिकायतों और जनदबाव को देखते हुए नगर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
प्रशासन की इस सख्ती से नगरवासियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें जाम से राहत मिलेगी और नगर की सुंदरता एवं सुव्यवस्था बहाल होगी। वहीं, नगरपालिका द्वारा दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।