किरावली सब्जी मंडी में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम में जूझ रहीं एम्बुलेंस

किरावली सब्जी मंडी में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम में जूझ रहीं एम्बुलेंस

 

सब्जी मंडी में 25 फुट के रास्ते पर ठेल ढकेल व तख्त लगाकर किया दस फुट का अवैध अतिक्रमण से हालात नारकीय आए दिन जाम में फंसी रहती हैं एम्बुलेंस कस्बा वासियों के तहसील प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग

 

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। किरावली कस्बा स्थित मुख्य बाईपास चौराहा से लेकर मुख्य चौराहे तक नालों से आगे हो रहे बेतरतीबी से अवैध अतिक्रमण के कारण रोजाना भीषण जाम लगता है। सब्जी मंडी किरावली के मध्य ही स्थापित सीएचसी से दिन भर एम्बुलेंस मरीजों को लाने और ले जाने के लिए दौड़ती रहती हैं। गंभीर मरीजों को लेकर सीएचसी से लेकर आगरा रेफर कराने के दौरान ये एम्बुलेंस सब्जी मंडी में जाम में फंस जाती हैं। एम्बुलेंस चालक लगातार सायरन बजाते हैं, इसके बावजूद काफी देर तक वह जाम में ही फंसी रहती हैं। इस गंभीर स्थिति के कारण कभी कभी मरीजों की हालत बिगड़ने लगती है। उल्लेखनीय है कि सब्जी मंडी में सब्जी दुकानदारों से लेकर मध्य बने बीच डिवाइडर पर सब्जी व फल विक्रेताओं ने पांच पांच फुट के फड़ व तख्त अन्य ठेल ढकेल लगाकर पचीस फुट के रास्ते को ठेल ढकेल लगाकर दस फुट का कर  दिया है।वही सीएचसी वाले रास्ते पर ठेल ढकेल वालों द्वारा अनियमित तरीके से अवैध अतिक्रमण किया जाता है। इसके बाद दुपहिया और चारपहिया वाहन चालक भी बीच सड़क मार्ग पर अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। राहगीरों को भी निकलने की जगह नहीं बचती। इसके अलावा नालों से आगे दुकानों के सामानों के कारण भी हालात खराब होते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामला सामने आने पर स्थानीय पुलिस द्वारा डंडा फटकारकर यातायात सुचारू कर दिया जाता है। लेकिन कुछ देर बाद हालात फिर से पुराने हो जाते हैं। वही स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकीरी किरावली से सब्जी मंडी किरावली से ठेल ढकेल वालों को हटाकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।

स्थानीय निवासी ने एसडीएम किरावली व नगर पंचायत किरावली से मांग की हैं। की किरावली बाईपास चौराहे से लेकर मेन चौराहे तक सड़क पर लग रहें ठेल ढकेल वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की हैं। उनका कहना है कि इन अवैध ठेल ढकेल वालों को सड़क से तत्काल हटवाया जाए और रोड पर यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाए।

कस्बा वासियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली से गंभीर मरीजों को ले लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस अतिक्रमण के चलते घटों जाम में फंस जाती जिससें मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता और झोलाछापों की दुकानों पर जाना परता हैं। वहीं कस्बा के ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार सुबह सब्जी मंडी के हालात बेहतर गंभीर थे और वहीं से आ रही एसडीएम किरावली की गाड़ी जाम में फंस गई थीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें