लड़की प्रेमी संग फरार, घर से लाखों की नगदी और ज्वेलरी ले उड़ी — परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

लड़की प्रेमी संग फरार, घर से लाखों की नगदी और ज्वेलरी ले उड़ी — परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 

नैमिष टुडे/अतुल वर्मा

बिसवां/सीतापुर

थाना बिसवां क्षेत्र के ग्राम जिगनिहा मजरा राजाकरनाई इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि लड़की जाते-जाते घर में रखी 32 हजार रुपये की नकदी और कीमती ज्वेलरी कान के झाला सोने के, मॉग बेदी सोने की गले का हार सोने का, पायल एक जोड चाँदी की भी अपने साथ ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैलाश कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी नेहा कश्यप उम्र लगभग 19 वर्ष 11/04/2025 की रात घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों को जब सुबह इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

परिवार का आरोप है कि लड़की लड़के बबलू पुत्र रामनरेश के साथ फरार हुई है, उन्होंने यह भी बताया कि घर में रखे लगभग 32 हजार नगद और लगभग 1.5 लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी भी गायब है।

परिजनों का कहना है कि लड़की और युवक के बीच फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें