पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का खुलासा, पुजारी समेत तीन गिरफ्तार, दो शूटर वांछित

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का खुलासा, पुजारी समेत तीन गिरफ्तार, दो शूटर वांछित

 

अनुज कुमार जैन

सीतापुर।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का 34 दिनों बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच लोगों की पहचान कर ली है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी समेत उनके दो परिचित शामिल हैं। वहीं, दो शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित कर दिया है। उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की तीन और एसटीएफ की सात टीमें नोएडा व आसपास के इलाकों में डेरा डाले हुए हैं।

 

*घटना का विवरण*

 

महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उन्हें चार गोलियां मारी थीं। घटना के बाद से जिले में सनसनी फैल गई थी।

 

*जांच का दायरा और खुलासा*

 

एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को जांच में लगाया गया था। साथ ही, एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में 12 टीमों ने जांच शुरू की। 34 दिनों की मशक्कत में पुलिस ने एक हजार से अधिक मोबाइल नंबरों की निगरानी की और करीब 125 संदिग्धों से पूछताछ की। टीमों ने 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद हत्याकांड की परतें खुलीं।

 

*पुलिस का बयान*

 

पुलिस का कहना है कि हत्या एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसमें मंदिर के पुजारी और उनके सहयोगियों की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें