ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, स्मार्ट कैन, हियरिंग मशीन, वॉकिंग छड़ी, व्हील चेयर के उपकरण किये वितरित

*ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, स्मार्ट कैन, हियरिंग मशीन, वॉकिंग छड़ी, व्हील चेयर के उपकरण किये वितरित*

*कछौना(हरदोई):* विकासखंड कछौना के ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा के हाथों दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, स्मार्ट कैन उपकरण उपलब्ध कराए गए। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों का जीवन सुगम हो गया।

बतातें चलें मंगलवार को विकासखंड कछौना के सभागार में दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए 60 ट्राई साइकिल, 12 जोड़ी बैसाखी, 10 स्मार्ट कैन, हियरिंग मशीन, 10 वॉकिंग छड़ी व 10 व्हील चेयर के उपकरण वितरित किए गए। विधायक रामपाल वर्मा ने कहा वह दिव्यांगजनों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर आत्म निर्भर बना रहे हैं। समय-समय पर कैंप का आयोजन कर लाभ दिया जा रहा है। सरकार के प्रयास से दिव्यांगजन साथी कदम से कदम मिलाकर जिंदगी को संवार रहे हैं। बचपन से शिक्षा से लेकर जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर कार्य कर रही हैं। विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन चलन दिव्यंगत, बौनापन, मांसपेशी, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, आदि विकलांगजनों के जीवन में सरकार सहायक बन रही है।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी महेश कुमार, वरिष्ठ बाबू विकास द्विवेदी, जिला मंत्री अजय शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम सहित स्टाफ कर्मी मौजूद रहे। दिव्यांगजन साथी उपकरण पाकर काफी खुश थे। विधायक के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें