*पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज ने बरसठी के बारीगांव में न्यू होली चिल्ड्रेन डिवाइन एकेडमी का उद्घाटन किया अन्ना ने स्वागत किया*
बरसठी/ जौनपुर अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक के बारीगांव हनुमान नगर में न्यू होली चाइल्ड डिवाइन एकेडमी स्कूल का मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए उद्घाटन केराकत के पूर्व विधायक शेर के नाम से जाने जाने वाले गुलाबचंद सरोज ने किया । विद्यालय गुणवत्ता से भरपूर बच्चों के लिए आकर्षक है इस विद्यालय में ऊंची उड़ान के सपने संजय प्रबंधक और प्रिंसिपल ने कहा की इस विद्यालय को दिल्ली मुंबई जैसा अत्याधुनिक एकेडमी बनाऊंगा गुलाबचंद सरोज जी ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिया वह दहाड़ा, प्रबंधक और प्रिंसिपल की भूर-भूरी प्रशंसा करता हूं जिन्होंने ऐसे होली डिवाइन चिल्ड्रन एकेडमी का विचार अपने दिमाग में रखकर स्थापित किया और यहां के पढ़ने वाले बलहंसों का भविष्य उज्जवल हो मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है जज सिंह अन्ना ने कहा कि यहां के प्रिंसिपल यहां के अध्यापक की गुणवत्ता इतनी ज्यादा सुशोभित और शिक्षित है कि निश्चित ही इस विद्यालय के पढ़े हुए छात्र भारत में नाम रोशन करेंगे । भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना, संतोष मिश्रा संरक्षक, राजीव त्रिपाठी प्रबंधक, संन्त श्री बोधमन दास जी अयोध्या, जयप्रकाश दुबे लॉर्ड बुद्ध सराय बीका ,अशोक सिंह प्रबंधक चित्रकूट डिग्री कॉलेज, मुन्ना सिंह प्रबंधक, हेमंत मिश्रा जी, ऋषिकेश, सहित सैकड़ो अतिथि मौजूद रहे ।