
मिश्रित के होली मेले में अट्ठारह मार्च से शुरू होगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर महर्षि दधीचि की स्मृति में 84 कोसी धार्मिक होली परिक्रमा चल रहा था । जो पूर्णिमा तिथि को बुडकी स्नानोपरान्त समाप्त हो गया है । अब यह मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित होकर दिनांक 27 मार्च तक चलता रहेगा । मेले में बाहर से आए दुकानदारों की बिक्री बढ़ाने हेतु पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन सीतापुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की बात इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें दिनांक 18 मार्च मंगलवार को तृप्ति शाक्य द्वारा भजन संध्या एवं शास्त्रीय गायन एवं पंडित प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा भजन संध्या एवं शास्त्री गायन प्रस्तुत किया जाएगा । दिनांक 19 मार्च को आशुतोष राणा द्वारा हरे रामा भजन का गायन प्रस्तुत किया जाएगा । दिनांक 20 मार्च को राष्ट्रीय कवि जगजीवन मिश्र के संयोजन से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन प्रस्तुत किया जाएगा ।