पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत बनेगी मॉडल सोलर ग्राम, केंद्र से मिलेगा 1 करोड़ का अनुदान

पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत बनेगी मॉडल सोलर ग्राम, केंद्र से मिलेगा 1 करोड़ का अनुदान

नैमिष टुडे/ संवाददाता

आगरा / प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत जनपद की पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित पंचायत को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत केंद्र सरकार से एक करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा।
परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। चयनित ग्राम पंचायत में सभी घरों में सोलर लाइट सिस्टम लगाया जाएगा। कृषि कार्यों के लिए सौर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी। साथ ही, गांव की मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर भी सोलर लाइट लगाई जाएगी।
प्रत्येक विकासखंड से प्राप्त आवेदनों की जांच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा की जाएगी और स्वीकृति के बाद चयनित ग्राम पंचायत को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
शासन की मंशा के अनुरूप, जनपद के सभी शासकीय कार्यालयों में उनकी आवश्यकता के अनुसार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। इससे सरकारी भवनों की बिजली जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो सकेंगी और ऊर्जा बचत को बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें