
अज्ञात चोर रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर उड़ा ले गए पिकअप
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
सौरिख,कन्नौज।बीती रात्रि चोरी ने सौरिख बम्बा पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया। रजी अहमद पुत्र रईस अहमद नगरिया आकिल थानां अजीमनगर जनपद रामपुर ने बताया कि अपने गांव से अपनी लोडर से सामान लादकर सौरिख बम्बा आये थे। सामान उतारकर गाड़ी बम्बे के पास दुकान के सामने खड़ी कर दी।सुबह जब उठे तो देखा गाड़ी के शीशे की काँच टूटी पड़ी है औऱ गाड़ी गायब है। गाड़ी चोरी होने से आसपास सनसनी फैल गई। गाड़ी मालिक का कहना है कि थाना सौरिख में तहरीर दे दी है। बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया जिससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया।