
महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर पत्रकारों का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
नैमिष टुडे/धीरेन्द्र कुमार वर्मा
बिसवां, सीतापुर। महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद जनपद सहित पूरे प्रदेश में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। हत्या के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सोमवार को तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार संगठनों और पत्रकारों ने पत्थर शिवाला परिसर से काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर तक विरोध मार्च निकाला। तहसील परिसर में उन्होंने उप-जिलाधिकारी मनीष कुमार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि मृतक पत्रकार के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ ही, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर मृतक के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन सौंपने के बाद सभी पत्रकार शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए और मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रदर्शन में अधिवक्ता समुदाय ने भी भाग लिया और घटना की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख पत्रकार एवं अधिवक्ता:
वरिष्ठ पत्रकार आर. एन. सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अरुण नाथ सिंह, पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार जोशी, पीयूष बाजपेई, अश्वनी त्रिपाठी, अमर मेहरोत्रा, मधुकर वर्मा, संकेत वर्मा, इंतखाब आलम, सावेज खां, आशुतोष तिवारी, राजू बाजपेई, नीरज श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, विजय अवस्थी, विनोद कुमार सोनी, अनुराग पाठक, पंकज शुक्ला, राकेश नंद, संतोष कठोरिया, अनमोल मौर्य, पंकज वर्मा, नैय्यर साकेब, प्रवीण श्रीवास्तव, अतुल त्रिवेदी, धीरेन्द्र कुमार वर्मा,मिश्रीलाल सहित सैकड़ों पत्रकार एवं अधिवक्ता शामिल हुए।
सभी ने एक सुर में इस जघन्य हत्या की घोर निंदा की और न्याय की मांग की