विधायक निर्मल वर्मा ने किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ

विधायक निर्मल वर्मा ने किया अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ

नैमिष टुडे/सकरन संवाददाता
विकास मिश्रा

सांडा/सकरन/सीतापुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के सामने आरोग्य अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी का क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने आज सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।
विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा पाने के लिए अब तक बिसवां और सीतापुर की दौड़ लगानी पड़ती थी। लेकिन अब सांडा में आरोग्य अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी की सेवा शुरू हो गई है। अब यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा इससे लोगों को निकट में ही पैथोलॉजी की समस्त सुविधाएं मिलेंगी जिससे मरीज और उनके तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। लोगों को निकट में ही मेडिकल जांच की समस्त सुविधाएं मिलने से समय और फालतू खर्च में बचत होगी। इस अवसर पर पैथोलॉजी संचालक राधाकृष्ण दीक्षित, अनूप वर्मा,अरुण वर्मा,ज्ञानेंद्र मिश्रा, मोल्हेराम,धीरेंद्र पटेल,आरिफ,प्रवेश श्रीवास्तव,प्रेम दीक्षित,मधुकर वर्मा, ओमकार पांडे,आनंद वर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह,प्रताप भार्गव, शिवकुमार गुप्ता, अनिल यादव, अनिल मिश्रा,अजय मिश्रा आदि के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें