
सांडा सकरन क्षेत्र बी आर सी के सामने धैर्य हेल्थ केयर सेंटर का आज शुभारंभ किया गया इस सेंटर का शुभारंभ पंडित सुरेश मिश्रा के द्वारा पूजन अर्चन करवाने के बाद मारुति पेट्रोल पंप शाहपुर के मालिक आयुष मिश्रा के द्वारा फीता काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की डॉक्टर हिमांशु मिश्रा बी ए एम एस (जनरल फिजिशियन) ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद से अपने बेटे धैर्य के नाम से इस केंद्र की शुरुआत की है डॉ हिमांशु का कहना है कि हमारे हेल्थ सेंटर पर सभी मरीजों के साथ संवेदनाएं रहेगी और सेवा भाव से उनका इलाज किया जाएगा सोमवार से शनिवार शाम 3 बजे से सेंटर पर उपलब्ध रहेंगे इस मौके पर आए हुए मोल्हेराम, जितेंद्र मिश्रा, इंद्रपाल वर्मा, विनोद तिवारी, प्रदीप मिश्रा, सुनीत अवस्थी, शिवा शुक्ला, केतन मिश्रा, ओम मिश्रा, शिवम मिश्रा, राहुल मिश्रा, डॉक्टर सोने लाल वर्मा, मास्टर दुर्गेश यादव, सचिन मिश्रा, राहुल वर्मा, अशोक मिश्रा,के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।