मेला मैदान में स्थित पुराने शुलभ काम्प्लेक्स पर वर्षों से अवैध कब्जा किए है सफाई कर्मी 

मेला मैदान में स्थित पुराने शुलभ काम्प्लेक्स पर वर्षों से अवैध कब्जा किए है सफाई कर्मी

नैमिष टुडे/ संवाददाता

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के पच्चा दास आश्रम निवासी बाबा रामकुमार दास शिष्य महंत पच्चादास ने तहसील दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर संख्या 40015 42 50 14 612 पर सिकायत दर्ज कराकर आरेप लगाया है । कि दिनांक 1 मार्च से यहां का विश्वविद्यालय 84 कोसी होली परिक्रमा मेला शुरू हो गया है । जो नौ मार्च को कस्बा मिश्रित आ जाएगा । परंतु मेला मैदान परिसर में स्थित शुलभ काम्प्लेक्स पर सफाई कर्मियों ने झोपड़ पट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया है । जिससे शुलभ काम्प्लेक्स दिखाई नही दे रहा है । यहां पर उनका आवास ही दिखाई दे रहा है । इस काम्प्लेक्स के पास लगे इंडिया मार्का नल को भी अपने कब्जे में ले लिया है । जिससे मेला में आने वाले दुकानदारों और परिक्रमार्थियों को शौंच आदि जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आरोप है । कि यह अवैध कब्जा धारक बकरी व मुर्गी आदि पाल कर गंदगी भी फैला रहे है । इतना ही नही पड़ोस से निकली बिजली लाइन के तारों को काटकर कटिया कनेक्शन डालकर खुले आम बिजली चोरी भी कर रहे है । इस लिए निकट में रहने वाले पच्चादास आश्रम के चेला बाबा रामकुमार ने तहलीलदिवस समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर सिकायत दर्ज कराकर शुलभ काम्प्लेक्स से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है । ताकि यहां पर परिक्रमा मेला में आने वाले परिक्रमार्थियों को सुलभ काम्प्लेक्स का लाभ मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें