
शाहपुर में सात दिवस शाहपुर में चल रही भागवत कथा
भदफर/लहरपुर/ नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू ग्राम शाहपुर में चल रही साथ दिवस की भागवत कथा जिसमें अंतिम दिवस पर पंडित सतेंद्र मिश्रा के मुख्य बिंदु से लंका दहन की कथा सुनाया और सभी भक्तों में बड़ी धूमधाम से कथा सुना कथा सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाया और अंतिम दिवस पर भंडारा प्रसाद भी बाटा गया जिसके मुख्य अजमान मेवालाल भार्गव व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी सभी लोग बड़े भाव से कथा का आनंद लिया