
बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने का काम करते हैं शिक्षक: नगर शिक्षा अधिकारी
– धूमधाम से मना रिवरडेल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नैमिष टुडे/ संवाददाता
प्रतापगढ़। नया माल गोदाम रोड स्थित रिवरडेल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव नगर के प्लाजा पैलेस में बच्चों के धमाल के साथ मना। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देकर जहां अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये वहीं अभिभावकों की तालियों से पूरा परिसर गूंजता रहा।
मुख्य अतिथि के रुप में नगर शिक्षा अधिकारी शिव बहादुर मौर्य ने कहा कि रिवरडेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत से इस फहफिल में जान डाल दी। उन्होंने स्कूल के प्रबंधक मो0 इमरान खान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार दोनों रिवरडेल परिवार की ओर से बच्चों को दिया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर शमशेर खां ने कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं। उनके भविष्य को चमकाने का काम शिक्षक करते हैं। रिवरडेल पब्लिक स्कूल के बच्चों को यह कार्य सराहनीय है। प्रबंधक मो0 इमरान खान ने सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ रहे दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों से सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील किया कि वे अपने बच्चों को टाइम दें और उन्हें मोबाइल से दूर रखें। इस दौरान बच्चों ने ना-ना-ना-ना नारे, उड़ी-उड़ी जाए, गलती से मिस्टेक, राधा तेरी चुनरी, बुमरो-बुमरो गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा सोशल मीडिया और कसौटी जिन्दगी की नाटक का भी मंचन किया गया जिसे अभिभावकों ने खूब पसंद किया। इस मौके पर स्कूल की सह प्रबंधिका सादिया खान, प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय, पूनम सिंह, सानिया, सुजाता, सारा, अंशिका, हुवैदा, कुसुम, फरहाना, सायका, शुभा, आयशा, महिमा, उम्मिया, अफसरी, तूबा, तरुन, अक्सा, दिव्यांश, नितिन, प्रवेश उपाध्याय, एस0एन0 पाल, श्रीराम मिश्रा, अनवर हुसैन, फातिमा, तुबा, महिमा आदि लोग मौजूद रहे।