
नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा का हुआ प्रमोशन, बनीं तहसीलदार न्यायिक बिसवां
नैमिष टुडे/धीरेन्द्र कुमार वर्मा
बिसवां: तहसील प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा का प्रमोशन शासन ने कर उन्हें तहसीलदार न्यायिक बिसवां नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।
ज्योति वर्मा अपनी कर्तव्यनिष्ठा और न्यायिक कार्यों में दक्षता के लिए जानी जाती हैं। प्रमोशन के बाद अब वे न्यायिक मामलों की देखरेख करेंगी और प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगी।
पदभार ग्रहण करने के दौरान तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे न्यायिक कार्यों को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तत्पर रहेंगी।