
रंगीला नगर, विकास खंड नकहा: किसान सेवा सहकारी समिति में धान खरीद घोटाला, फर्जी सत्यापन पर मचा हड़कंप
नैमिष टुडे/संवाददाता
रंगीला नगर, विकास खंड नकहा – क्षेत्र की किसान सेवा सहकारी समिति में धान खरीद घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार, धान खरीद का पैसा उन किसानों के खातों में डाल दिया गया, जिनके खेतों में पहले से ही गन्ना बोया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इन किसानों का सत्यापन भी कर लिया गया, जबकि उनके खेतों में धान की फसल थी ही नहीं।
सूत्रों का दावा है कि यह सारा खेल पैसों के दम पर हुआ, जिससे वास्तविक किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसके अलावा, धान क्रय केंद्र पर वास्तविक खरीदारी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि खरीद केंद्र पर केवल जीपीआरएस सिस्टम लगी मोटरसाइकिलें भेजी गईं, जिनका उपयोग केवल कागजी खानापूर्ति के लिए किया गया। धान की वास्तविक उतराई अन्यत्र की गई, जिसकी पुष्टि कई सीसीटीवी कैमरों से भी की जा सकती है।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस फर्जीवाड़े को लेकर प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। स्थानीय किसानों ने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि यह मामला सही साबित होता है, तो यह न केवल क्षेत्र के किसानों के साथ धोखा होगा, बल्कि सरकार की धान खरीद नीति की भी बड़ी विफलता होगी।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और क्या दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या नहीं।