
महाशिवरात्रि के पर्व पर हुआ भव्य भंडारा
नैमिष टुडे/ अनुराग मिश्रा गोलू
भदफर/लहरपुर अनुराग मिश्रा गोलू आपको बताते चलें शाहपुर महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर कमेटी के सदस्य सूरज गुप्ता रोहित जायसवाल अंकित मिश्रा रामू गुप्ता सुनील चौरसिया नवल मिश्रा धर्मेंद्र गुप्ता सुभाष नाग विजय ट्रेलर और समस्त शिव मंदिर कमेटी की तरफ से लोगों ने बड़ी धूमधाम से किया दूध का भंडारा जिसमें सभी क्षेत्रवासी ग्रामवासी प्रसाद ग्रहण किया और महाशिवरात्रि के पर्व पर बहुत ही भीड़ भाड़ दंड पालेश्वर शिव मंदिर शाहपुर में रही जिससे सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक भक्तों की भीड़ रही और बहुत ही धूमधाम से भक्ति प्रसाद ग्रहण किया और भोले बाबा के दर्शन किया जिसने लोगों को बहुत भोले बाबा के दर्शन करके पसंद हो गया वही भदफर पुलिस चौकी दीवान मृत्युंजय पांडे और सिपाही सुमित दंडपालेश्वर शिव मंदिर शाहपुर में मौजूद रहे