रिटायर्ड एडीएम की स्वास्थ्य कारणों से हुई मौत ,चाहरवाटी महासभा ने जताया शोक

रिटायर्ड एडीएम की स्वास्थ्य कारणों से हुई मौत ,चाहरवाटी महासभा ने जताया शोक

विष्णु सिकरवार
आगरा। चाहरवाटी क्षेत्र की शान रहे ग्राम पंचायत अरहेरा के रिटायर्ड एडीएम रणधीर सिंह की स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने गाँव पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया।
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरहेरा निवासी मृतक एडीएम के भतीजे पूर्व सरपंच भीम चाहर के अनुसार उनके चाचा रिटायर्ड एडीएम रणधीर सिंह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीती देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। आज उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो बड़ी संख्या में गांव और आसपास क्षेत्र के लोग पहुंच गए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बांधते हुए परिजनों को सांत्वना बना दी। क्षेत्रीय संसाद राजकुमार चाहर , भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार , भाजपा नेता अरविंद चाहर ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, ओम कांत डागुर , नरेश इंदोलिया समेत अखिल भारतीय चाहर वाटी महासभा के मलखान सिंह भगत जी, धीरेंद्र चाहर प्रधान , साहब सिंह चाहर, जवाहर सिंह प्रधान, केशव प्रधान, हरवीर सिंह प्रधान , भरत सिंह मैनेजर ,बहादुर सिंह सरपंच आदि ने परिजनों को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें