
दलित महिला की भू माफिया द्वारा जमीन कब्जे में
नैमिष टुडे/ संवाददाता
लहरपुर/ सीतापुर आपको बताते चलें दलित महिला रामवती पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम महादेव अटरा परगना वह तहसील लहरपुर जिला सीतापुर की निवासिनी है प्राथिनी के पति राजेंद्र प्रसाद पुत्र मिरी लाल के नाम भूमि स्थित ग्राम महादेव अटरा गाटा संख्या 886 रकबा 0,304 है जो जो विपक्षी बशीर पुत्र शकूर निवासी ग्राम अटरा माजरा महादेव अटरा परगना वा तहसील लहरपुर जिला सीतापुर ने अपनी दबंगई के बल पर खेत विपक्षी वशीर ने 2 वर्षों से जबरन जोत लिया है प्राथिनी का एक हरिजन अनुसूचित जाति चमार व असहाय महिला है प्राथिनी ने कई प्रार्थना पत्र उच्च उच्चाधिकारियों को दे चुकी है फिर भी विपक्षी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है विपक्षी पिछड़ी जाति मुस्लिम अंसारी हैं तथा जब प्राथिनी विपक्षी से अपना खेत छोड़ने के लिए कहती है तब विपक्षी अपनी सर्कशी केवल पर गंदी-गंदी अपशब्द हरिजन महिला कोबोलकर तथा जाति सूचक गालियां देता है और कहता है कि अगर खेत की तरफ देखा तक तो तुम्हारे परिवार व तुम्हें जान से मार डालूंगा विपक्षी भू माफिया एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है विपक्षी के सहयोगी जो है निवासी महादेव अटरा के हैं जो विपक्षी का सहयोग करके दलित महिला का कार्य रुकवा देते हैं इसके लिए दलित महिला ने कई बार अधिकारियों के ऑफिस में चक्कर मार न्या न मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास लिखित प्रार्थना पत्र भेजो देखो अब दलित महिला के साथ क्या न्याय मिलता