निलंबन की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

निलंबन की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गुरसहायगंज- जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कासगंज प्रकरण के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
मंगलवार को कोतवाली गुरसहायगंज प्रभारी निरीक्षक को जिलाध्यक्ष संदीप पाठक ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कोतवाली प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों पूर्व दिनांक 11/02/2025 को कासगंज की मोहनपुरा मटर मंडी में कल्लू उर्फ बृजराज पुत्र बाबूराम निवासी कांतौर,कासगंज के साथ मंडी में मौजूद सुरक्षा पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक अत्याचार (मारने, पीटने एवं जमीन पर घसीटने) का कुक्रत कर मानवाधिकार का हनन किया गया तथा बनावटी घटना व मनगढ़ंत कहानी प्रत्यारोपित कर उक्त बुजुर्ग किसान पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी आघात भी पहुंचाया गया है। इसके विरोध में आगामी 20/02/2025 को प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे के आदेशानुसार प्रदेश भर में उक्त प्रकरण से संबंधित पुलिसकर्मियों के निलंबन व उन पर कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसी के साथ ज्ञापन के माध्यम से 20/02/2025 समय दोपहर 12:00 बजे तक ज्ञापन की मांगे पूरी न होने पर कन्नौज में कार्यकर्ताओं द्वारा “कासगंज पुलिस का पुतला दहन” किया जायेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा) पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जिलाध्यक्ष सैनिक मोर्चा साबिर हुसैन, तहसील अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ जसीम अहमद, तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, तहसील मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा उम्मीद हसन, नगर अध्यक्ष तालग्राम अहमर हुसैन, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप सिंह, नगर उपाध्यक्ष अफजल खान, नगर प्रमुख महासचिव आयुष राठौर, नगर महासचिव अहद अहमद, ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू प्रजापति, नगर महामंत्री शादाब वारसी, नगर सचिव अनिरुद्ध राजपूत व अमन गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष तालग्राम फकरे आलम, अनवर अदनान खान, राज सक्सेना आदि दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें