काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ रही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, 6 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन कर रहे दर्शन-पूजन

वाराणसी- प्रयागराज महाकुम्भ से श्री काशी विश्वनाथ धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का प्रवाह उमड़ रहा ​है। काशी विश्वनाथ धाम में हर रोज साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालु नियमित दर्शन-पूजन कर रहे हैं। धाम में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर है। उनके निर्देश पर मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में भी उनकी सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा है। श्रद्धालुओं को उनकी जरूरत के अनुसार सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए न्यास के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर इंतजाम करा रहे हैं। मंदिर के CEO विश्व भूषण ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रत्येक प्वाइंट का मुआयना कर श्रद्धालुओं की सुविधा के प्रबंधों का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने कतार में लगे श्रद्धालुओं के लिए दिन में धूप तेज होने पर छांव की व्यवस्था कराई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से सुविधाओं के मद्देनजर बातचीत कर उनके सुझाव भी लिए।

उन्होंने श्रद्धालुओं के पास पहुंचकर गुड़ और पानी वितरित किया। धाम में पधारे नन्हे भक्तों का भी मंदिर न्यास स्वागत करते हुए उन्हें विशेष स्नेह दे रहा है। मंदिर के CEO ने कई नन्हे भक्तों से मुलाकात कर उन्हें महादेव के स्नेह के तौर पर चॉकलेट, चिप्स देकर धाम में स्वागत किया। न्यास की ओर से दिव्यांगजन, बुजुर्ग एवं गोद में बच्चे लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की भी व्यवस्था कराई जा रही है। मंदिर न्यास के अनुसार 15 फ़रवरी को 6,39,465, फ़रवरी को 6,81,792 और 17 फ़रवरी 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक) 6,33,742 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए।

यह भी पढ़ें:- 103 करोड़ की लागत से नगर निगम बनाएगा ‘मल्टी स्पोर्ट्स कांपलेक्स’, स्पोर्ट्स टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, शासन से मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें