‘त्रिवेणी एक्सप्रेस’ ट्रेन के पहिए से अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

लखनऊ- लखनऊ से चोपन आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074) के इंजन के पास से तेज धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और बाहर निकल गए। रेल अफसरों के अनुसार ब्रेक जाम होने से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। करीब एक घंटे तक तक ट्रेन रुकी रही। आपको बता दें कि आज मंगलवार दोपहर को 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस लखनऊ से चोपन आ रही थी। जिसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जैसे ही ट्रेन करमा थाना क्षेत्र के डिलाही गांव के पास पहुंची कि अचानक ट्रेन के पहिए से धुआं उठने लगा। तेज धुंआ देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

ट्रेन में सवार प्रयागराज स्नान कर लौट रहे यात्रियों ने धुआं उठता देख चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया साथ ही ड्राइवर व गार्ड को सूचना दी।
कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर अन्य साधनों से अपने घरों को निकल गए। वहीं मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने जांच की तो पाया कि ब्रेक जाम होने के कारण पहिए से धुआं निकल निकलने लगा था। कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद ट्रेन केकराही स्टेशन की ओर रवाना हुई।

घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक बीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेक और पहिए दोनों लोहे के बने होते हैं। यह कभी-कभी चिपक जाते हैं, जिससे इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें:- ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली बैठक में हुआ बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें