
कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का की दुकान को विभूति खण्ड पुलिस ने लगाया ताला
लखनऊ, संवाददाता
राजधानी लखनऊ के विभूति खण्ड क्षेत्र में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार को विभूति खण्ड पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दबीश देते हुए सीज किया।
विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित डीएलएफ माई पैड में पॉश एक्स कैफे के नाम से चल रहे कैफे में हुक्का चल रहा था। इस सम्बन्ध में मुखबिर खास की सूचना पर देर रात करीब सवा बारह बजे विभूति खण्ड पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कैफे में दबीश दी गई। पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 15 हुक्का पाइप, 01 हीटर, 06 पैकेट फ्लेवर व 08 चिमटी बरामद किया। मौके पर कैफे का मालिक सलमान मौजूद नहीं था, फिलहाल फरार है।
विभूति खण्ड पुलिस ने हुक्का एवं अन्य सामग्री को अपने कब्जे में लेते हुए कैफे को सीज कर दिया। त्वरित कार्रवाई करने वाली विभूति खण्ड पुलिस टीम से उपनिरीक्षक असित कुमार यादव, उपनिरीक्षक इर्शाद अहमद, उपनिरीक्षक उपेंद्र गिरी, उपनिरीक्षक गणेश पटेल, दुर्गेश सिंह व प्रदीप शामिल थे।