
आजमगढ़- जनपद में रानी सराय थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के समीप महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आज सोमवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु नेपाल के रूपनदेइ जनपद के निवासी है।
घायलों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए 5 वाहनों में कुल 35 लोग गए थे। सभी त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी सुबह आजमगढ़ जनपद के मझगवां के समीप एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल है। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। मृतकों में 2 महिलाएं दीपा व गंगा तथा एक पुरुष गणेश शामिल है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।