
निलंबन ना किया गया पुलिस वाले तो होगा पुतला दहन – भाकियू स्वराज
कन्नौज:
कासगंज की मोहनपुर मटर मंडी प्रकरण में कन्नौज कार्यकर्ताओं ने भी भरी हुंकार।
शनिवार को भाकियू स्वराज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने अपने लेटर पैड को ट्वीटर (X) के सहित अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से शासन – प्रशासन को सूचना प्रेषित की जिसमें बताया कि, दिनांक 13/02/2025 को जनपद कासगंज की मोहनपुर मटर मंडी में एक किसान अपनी मटर बेचने के लिए गए थे जहां मौजूद सुरक्षा पुलिसकर्मियों द्वारा अनैतिक रुप से किसान के साथ बर्बरता पूर्वक अत्याचार व मानवाधिकार का हनन किया गया एवं बनावटी घटना व मनगढ़ंत कहानी प्रत्यारोपित कर किसान पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके विरोध में आगामी दिनांक 20/02/2025 को भारतीय किसान यूनियन स्वराज प्रदेश अध्यक्ष अशीष पाण्डेय के आदेशानुसार द्वारा उक्त प्रकरण पर संबंधित पुलिसकर्मियों के निलंबन व कार्यवाही की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। आन्दोलन में कई अन्य किसान संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने भी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर समर्थन दिया है।
इसके चलते जनपद कन्नौज में भी दिनांक 18/02/2025 को मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी के माध्यम से भेजा जाएगा।
इसी के साथ बताया कि, यदि 20/02/2025 तक शासन प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों को निलंबित कर कार्यवाही नहीं की गई तो, भाकियू स्वराज कन्नौज कार्यकर्ताओं द्वारा कासगंज पुलिस का पुतला दहन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।